Reminder Special Quotes

Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving.

7. हमारी नौकरी/जीवन में अतिक्रमण || Encroachment in our Jobs/Life

Positivity In Knowledge

नौकरी के प्रति अपना समर्पण और जिम्मेदारियों को समझना कैसे संभव है? 

क्या इसे आप अपना कर अपने जीवन में सफल होना चाहते है?

नौकरी पर अतिक्रमण से तात्पर्य है कि जरूरत मंद को काम मिलने के जगह किसी और को काम मिल जाना।

 जिसको आवश्कता नहीं जो काम को टाइम पास मानते है जो किसी भी काम को लग्न मेहनत से या दिल से नहीं करते वैसे व्यक्ति को अगर काम मिलजाए तो उसे ही कहते है, कार्य पर अतिक्रमण कर लिया गया।   
 

जैसे- किसी कम्पनी में Vacancy निकलती है, वह सभी Apply कर देते हैं जो इच्छुक हों वह भी जो ना हो वह भी। इसमें होता यह है कि जिसे जरूरत है और वह उसकी Ability भी रखता है, 


लेकिन जो इच्छुक नहीं होते और इच्छुक वाले से काम ही अबिलीटी रहती है फिर भी Select हो जाते हैं। 

 ऐसे अतिक्रमण से बचना चाहिए। ऐसे लोग जो इच्छुक नहीं होते वे ज्यादा दिनों तक कम्पनी में नहीं रह पाते वे कोई भी गलती पर  ज़रा सा झारन सुनते तो नौकरी छोड़ देते है इससे कम्पनी का भी, इच्छुक लोगों का भी नुकसान होता है । इच्छुक लोग बार-बार झारन सुनते है पर मेहनत करना बंद नहीं करते। 

ऐसे लोग सालों तक कम्पनी को फायदा ही फायदा पहुंचाते हैं। इच्छुक लोगों कि पहचान उसके धेर्य से, सोच से, Impression से, कार्य करने कि लगन से कि जा सकती है। इसलिए तो जो कम्पनी अपने Empolyee कि पहचानें इस आधार पर करती "वह बहुत तेजी से आगे बढ़ते चली जाती है। 

आज कल भारत में कई कम्पनी इसके उदाहरण है।
 अगर आप भी कार्य अतिक्रमण से बचना चाहते है तो आप भी अपने  धेर्य, सोच, Impression वाले कार्य, बुद्धि, कार्य करने कि लगन को जितना बढ़ा सकते है बढाईये। क्यों की आप की यही पहचान है और होनी भी चाहिए। यह पहचान एक Employee को किसी अन्य Employee से अलग बनाता और उसके उन्नति की राह को खोलता हैं।
दोस्तो आप ना भूले की आज आप एक Employee के रूप में किसी के अंदर में काम कर रहे है। कल वो दिन भी आएगा जब आपके अंदर में कई Employees होंगे। कोई Employee, Employee ही बना रहे तो समझ लिए उसने जीवन मैं बदलना नहीं सीखा। जिसके कारन वो Employee के रूप मे ही अपने को Fix करने का फ़ैसला किया है। जो इसे छोटा समझते वो बड़ा बनने का कोशिस मैं जुट जाते है। जो यह नहीं सोचते वो अपने जिन्दगी को इसी मैं बिताते चले जाते है। 


दोस्तों परिवर्तन जिन्दगी मैं बहुत जरुरी चीज़ होती है। जो आज नहीं है वो कल जरूर आएगा। जो आज आप है वो कल जरुरी नहीं है की वह सदा बने रहे। परिवर्तन आएगा अगर आप है मैं जीते है तो आप आज आपने को बेहतर से बेहतर बने का कोशिस करते होंगे। यही खूबी इंसान को आगे ले जाती है। जीवन मैं उतार चढ़ाव तो आते रहते है उससे घबराना क्या।


 Positivity In Relation आपको को सत्य को अपनाना सिखायेगा। ये सोच को सोचने का नज़रिया बताएगा। सत्य से क्या-क्या आप Gain कर सकतें है और क्या कर पाएँगे। ऐसा हम समझाने का कोशिस करते रहेँगे। आप अपने जीवन को समझे, इसमें हम आपकी पूरी मदद इस ब्लॉग के माध्यम से करते रहेंगे। 


क्योंकि जीवन का चक्र कब आख़री मोर् पर हो किसे पता। आपने जीवन को हँसते-हँसाते मोज़ मस्ती बदमाशी और बहुत कुछ से गुजारना ही असली जिन्दगी जीना और जीने देना है। 


Playing online games Just like enjoy. Click here
#PlayingOnlineGames
#JustEnjoy
#1
#best
#fingerscrossed #instagood #domesticdetails #hopeagainsthope #pandemic #gardensuburbs #wild #suburbanlife #thisisnotahandrail #power #love #church #india #artinisolation #aftertherain #isolationart #naturewillwin #architecture #development #inthehabitnow #westernghats #gardensuburbia #bangkok #socialdistancingstories #elephant #hebe #wildlife #groundhog #photography #delhi

"अकेला छोड़ दिया जाना सबसे कीमती चीज है जो आधुनिक दुनिया से पूछी जा सकती है।"
- एंथोनी बर्गेस

"यदि महिलाओं से पुरुषों के समान काम करने की अपेक्षा की जाती है, तो हमें उन्हें समान चीजें सिखानी चाहिए।"
- प्लेटो


 Best of luck 👍 Thank For viewing this website And Again Thanks For Supporting To this.



Thank You For Reading This Blogs.
All Is Well.
🇮🇳 Positivity In Knowledge 🇮🇳

0 comments:

Post a Comment

Thanks you for your comments.

Reminder Quotes

Life is either a daring adventure or nothing at all.