Reminder Special Quotes

Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving.

6. Why do people like living in Busy?

Positivity In Knowledge

Why people like to be busy?



Contents
  • Busy रहना क्यों लोग पसन्द करते हैं?
  • क्या Busy रहना चाहिए?
  • क्या इसकी आवश्यकता जीवन में हैं?
  • क्या आपको पता है कितने आयु के युवा को कब क्या करनी चाहिए ?

  • Busy रहना क्यों लोग पसन्द करते हैं?

Busy या व्यस्त रहना लोगों को इसलिए पसन्द आता क्योंकि उन्हें लगता है की वे इस पल को बिता ही दे तो अच्छा होगा। अपने समय को काटने की कोशिस करने का सोच ही मन को Busy रहने का आदेश देता रहता हैं। 

जिससे लोग मोबाइल चलाना और अधिक पसन्द करते हैं। क्यूँकि मोबाइल में या तो विडियो देखते या फिर Game खेला करते हैं या कहिये मैसेज आने का इंतजार करते रहते हैं और मैसेज का ज़बाब देने के लिए तैयार रहते है। मानो कितने बड़े BUSSINESS का डील कर रहे है। इससे उनका महत्वपूर्ण समय बिना कुछ सीखें ही बीत जाता हैं।


  • क्या आपको पता है कितने आयु के युवा को कब क्या करनी चाहिए ?
Contents
  1. जब बच्चे शून्य से 5 वर्ष के बीच
  2. जब बच्चे 5से 12 वर्ष तक
  3. जब बच्चे 12 से 18 वर्ष के बीच
  4. जब हम 18 वर्ष से ऊपर

  • जब बच्चे शून्य से 5 वर्ष के बीच में होते है तो इसे शिशु अवस्था में है कहा जाता है जिसमें बच्चो के दांत निकलना शुरू होता है और तब उसे खाने पीने और अपनों की पहचान और अन्य छोटे बड़े काम सिखाया जाता है। जैसे अपने से बड़ो को क्या कहना चाहिए और भी  बहुत कुछ। 

  •  जब बच्चे 5से 12 वर्ष तक हो जाते है तब वो जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय पढ़ने के समय में प्रवेश करते है। जिन्हे बाल्य अवश्था भी कहा जाता हैं। यह उम्र बच्चो को आसानी से समझ में आनी वाली पढ़ाई पढ़ने का शुरुआत होता है जिसे प्रारंभिक शिक्षा भी कहते हैं। इसमें बच्चे खेलते कूदते मोज मस्ती दुनिया को समझना दोस्त बनाना और भी बहुत कुछ

    करते आपने भी अपने जीवन मैं अनुभव किया होगा। ये पल आप हम कभी भूल नहीं पाएंगे। सबसे खूबसूरत समय होता है हमारे जीवन का। कभी-कभी तो इसे फिर से जीने का मन करता है। पर यह संभव होता तो सबसे पहले मैं जिता इस पल को। 


  • जब बच्चे 12 से 18 वर्ष के बीच होते है तब उन्हें किशोर अवस्था में है कहा जाता है। इस वर्ष में बहुत सारे बदलाव बच्चे के शरीर मैं होता है। वे COLLEGE LIFE में प्रवेश करते जहाँ वे अपने करियर का चुनाव करते और उसको पाने के लिए उसी से जुड़े पढ़ाई करते है। नहीं तो बस कोई भी सबजेक्ट्स से ग्रेजुएट करते है। आपका करियर क्या है इसकी चयन आपको खुद करनी चाहिए । क्योंकि जिन्दगी आप को जीना है अपनी किसी और की नहीं । 

  • और जब हम 18वर्ष से ऊपर के हो जाते है तब हम जॉब्स या

    बिज़नेस या फिर पापा के दुकान या कहीं घूमने का सोचते है।
    यह समय हमें जिम्मेदारियों के बारे में जानना और समझना सिखाता है । इस समय में हम जिम्मेदारियों से बंध जाते हैं।हमारे ऊपर कई सारे बोझ और न जाने क्या - क्या जिम्मेदारि आ जाते है। जो हमे पकर कर मानो यह बोलती हो कि तुम इससे दूर नहीं जा सकते।

  • और जब हम बूढ़े हो जाते हैं तब हमारी शरीर काम करना धीमा हो जाता है स्वास्थय हमेशा ख़राब रहने लगेगा, सुस्त रहने को मजबूर हो जाएंगे, कोई बात करने के लिए कुछ पल आपके साथ बिताने के लिए और आपकी हर वक्त साथ रहने के लिए कोई नहीं होगा। इसका एक ही कारण है जिस वक्त आप युवा थे आप अपने दादा जी के साथ नहीं रहते थे उनसे दूर रहते थे और गैजेट मे BUSY रहना आपको बहुत पसन्द था। वो BUSY  रहना तब आपको पसन्द था अब आपको इसका सदुपयोग न करने का भूल पता चलेगा। आप जिससे चैटिंग करना पसंद करते थे एक समय ऐसा भी होगा जब वो भी साथ छोड़ जाएगा। अंत मैं आप अकेले ही रह जाइएगा। 

  • तब मानो लगता है कि अब अपना कोई नहीं बस मौत ही है जो अपना है जिससे मिल कर सारे दुःख- सुखो का अन्त हो जाएगा और वही आखरी साथी है। जिसके साथ बस चले जाना ही अन्तिम घरी है। कहा जाता है की जब हमारी अंत समय आता है तब जीवन में हुए सारे घटना याद आने लगता है और हमारे कर्म हमारे आँखों में दिखने लगते है। आपने जीवन मैं टाइम पास जैसे काम किये है तो वो आपको बहुत दुखी करेंगी। इसलिए BUSY  रहना छोड़िये समय का भरपूर इस्तेमाल जीवन मैं आगे बढ़ने के लिए कीजिये। अभी नहीं तो कभी नहीं। …. 

You also want to play this game.
This game is solve #The_Cube.
#MOTIVATION, #BUSY, #WORK, #MOTIVATIONALTHOUGHT, #BLOGS


Thank You For Reading This Blogs.We wish you a happy life.
All Is Well.

Positivity In Knowledge

0 comments:

Post a Comment

Thanks you for your comments.

Reminder Quotes

Life is either a daring adventure or nothing at all.