Positivity In Knowledge
Is this possible to crack any Exam, Game, Etc. ?
How to crack any exam?
सबसे पहले हम इसका मतलब समझते हैं।
परीक्षा का मतलब परीक्षा या इंतिहान भी कह सकते हैं।
यानी आपने इस कक्षा में जो कुछ भी पढ़ा है, उसमें कुछ ऐसे प्रश्न होंगे, जिनका आपको उत्तर देना होगा। परीक्षा कई प्रकार की होती है। लोकप्रिय परीक्षाएं और स्कूल/कॉलेज परीक्षाएं। पहला राज्य स्तर, दूसरा केंद्रीय स्तर। और कई अतिरिक्त परीक्षाएं जैसे एनडीए, जेईई मेन आदि हैं।
मान लीजिए हम 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं और मेरा विषय गणित है। अब 10वीं यानी मैट्रिक, जो कि राज्य स्तर पर ली जाने वाली पहली बोर्ड परीक्षा है, अगर आप राज्य के सरकारी स्कूल से हैं। अगर आप केंद्र सरकार के स्कूलों से हैं तो आप केंद्रीय यानी देश स्तर पर परीक्षा देंगे। खैर, टॉपर्स में आने वाले राज्य सरकार के छात्रों को उपहार और पुरस्कार मिलते हैं और आगे और बेहतर शिक्षा के लिए सरकार से छात्रवृत्ति भी मिलती है। इसी तरह केंद्र सरकार भी छात्रों को टॉपर होने पर सम्मानित करती है। और साथ में स्कॉलरशिप भी देता है।
लेकिन मध्यवर्गीय परिवार के छात्र राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वे केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। क्योंकि केंद्र सरकार के स्कूलों का रेट राज्य सरकार के स्कूलों से ज्यादा है।
गणित एक ऐसा विषय है जिसमें अधिकतर लोगों के अंक कम आते हैं और कुछ तो बिल्कुल भी नहीं ला पाते हैं।
यह विषय सबसे आसान है, बस आप इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जब आप इस पर ध्यान देना शुरू करते हैं तो इससे आसान विषय कोई नहीं हो सकता।
आप एक किताब पढ़ रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें। आप पुस्तक की एक-एक पंक्ति को समझने का प्रयास करते हैं। किताब पढ़ने के लिए कुछ समय निकालें।
जब आप पुस्तक को पढ़ेंगे तो स्वतः ही आपके मन में प्रश्न निर्मित होने लगेंगे।
जब प्रश्न आने लगेंगे तब आपको पुस्तक पढ़ने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। फिर धीरे-धीरे आप उन प्रशनो के उत्तर खोजने प्रयास करेंगे। फिर आपको कहीं से उसका उत्तर भी मिल जायेगा। फिर आपको इतना में ही नहीं रुकना हैं आगे बढ़ना होगा आपको नए प्रशन खोजने होंगे उसके उत्तर। इस सिलसिला को बंद नहीं करने है इसे करते रहने पड़ेंगे। उसके बाद पढ़ने का समय बढ़ाएं। फिर एक सप्ताह के अंदर संभव है कि आप किसी विषय का सिलेबस पूरा कर लें। इसमें हो सकता हैं की समय कुछ जायदा लगे लेकिन पूरा करना ही आपकी आखरी चाहत होनी चाहिए।
"शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।"
- नेल्सन मंडेला
"एक शिक्षक को बुरी तरह से चुकाना पड़ता है यदि वह हमेशा एक छात्र के अलावा कुछ नहीं रहता है।"
- फ्रेडरिक निएत्ज़्स्चे
"सारे विषय एक जैसे हैं। लेकिन, हम उस सब्जेक्ट को कितना समझ पाते हैं। यह हम पर निर्भर करता हैं। जिस subject को हम जायदा अच्छे से समझने में कामयाब हो जाते हो वो subject में हम Genius कहलाते हैं।"
~ Rahul Kr.
#exams #test #upsc #student #knowledge #meme #studygram #exam #instagram #cbse #motivation #maths #neet #ips #study #students #india #school #ssc #currentaffairs #jee #ssccgl #upscexam #education #memes #exammemes #gk #generalknowledge #ias #college#science #iit #university #iasofficer #class #engineering #bhfyp #bpsc #english #studentlife #gpsc #upscmotivation #follow #facts #news #instagood #learning #sbi #ibps #bank #iitjee #mppsc #ibpsclerk #mpsc #love #studymotivation #medical #quiz #examstress #rrb
Yes, you Right thinking that is possible. Only one answer of this, Positivity.
0 comments:
Post a Comment
Thanks you for your comments.