Reminder Special Quotes

Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving.

24. Special Person Quotes

Positivity In Knowledge

 What is the special person Quotes?



Special Person Quotes

हमारी धरती महान लोगों से हर बार तृप्त होता आया। सदियों पहले से महान महा पुरुषो का जन्म भारतवर्ष में ही होता आ रहा हैं। हमेशा ही होता रहेगा। 

In-Eng.
Our land has been getting satisfied with great people every time. From centuries ago, great men were being born in India only. Will always happen.


शुरुआत महर्षि मनु, जिन्हे मानव जाती के जनक कहा जाता है, उनका भी जन्म भारत में ही हुआ था। उनके ही वंश में धुरुव जैसे महान पुरुष जो की बचपन में ही अपने अतुत भक्ति और तपस्या से भगवान श्री विष्णु को प्रशन कर अपने गोद में खेलाने के लिए धरती पर बुला ले आये थे। सबसे कम उम्र में ही अपने शरीर के सातों चक्र को जागृत कर आत्म ज्ञान को प्राप्त कर लिए थे। जिनके बाद भगवान श्री विष्णु जी ने उन्हें आशीर्वाद में बह्मांड में उच्च पद प्रदान किया। आज भी ब्रम्हा मूरत में पूरब दिशा की ओर आसमान में देखने पर जो तारा सबसे अधिक चमकता नज़र आता हैं, कहा जाता हैं वो ध्रुव लोक हैं जहां के राजा आज भी ध्रुव हैं। 

In English- 

Beginning Maharishi Manu, who is called the father of mankind, was also born in India. In his own lineage, great men like Dhruv, who in his childhood, by asking Lord Shri Vishnu with immense devotion, brought him to earth to play in his lap. At a very young age, he attained self-knowledge by awakening all the seven chakras of his body.

इनके ही वंशज में कई ऐसे महापुरुष जन्म लिये हैं। 

उनमें से सबसे प्रमुख प्रभु श्री राम हैं। जिन्हे सब अपने आदर्श मानते हैं और जब तक ये मानव जाती जीवित हैं तब तक उन्हें आदर्श मानते ही रहेंगे। क्यूँकि वो मर्यादा परुषोत्तम थे उनके जैसा इनसे पहले न कभी हुआ हैं और न कभी आगे होंगे। उनके नाम मात्र लेने से शरीर में ऊर्जा बढ़ जाती हैं। उनके नाम को मंत्र मान जप करने से हृदय में हनुमान जैसी भक्ति जागृत होता है। भक्ति से सातों चक्र और प्रत्येक चक्र से अनंत ऊर्जा प्राप्त होती हैं। जिससे मानव अपने आत्मा, जो हर किसी में रूह के रूप में शरीर को जीवित रखता है, उसको जानने का ज्ञान प्राप्त हो जाता हैं। 

In-Eng.- Many such great men have been born in his descendants, the most important of them is Lord Shri Ram. Whom everyone considers as their ideal and as long as this human race is alive, they will continue to be considered as ideal. Because he was a man of dignity, there has never been like him and there will never be. Energy in the body increases just by taking his name. Chanting his name as a mantra awakens devotion like Hanuman in the heart. All the seven chakras and each chakra receives infinite energy from devotion. By which man will get the knowledge of knowing his soul, which keeps the body alive in the form of spirit in everyone.

श्री राम ऐसे ही एक विषेस राजा थे जो इसी पावन धरती पर जन्म ले चुके हैं। राजा हरीश चन्द्र, जो अपने सत्य और वचन को पूरा करने के ख़ातिर अपने बीवी बच्चे को यहाँ तक बेच दिया। ये सभी महान राजा महर्षि मनु के ही वंशज थे। महर्षि मनु जो भगवान सूर्य के पुत्र थे।

There was such a special king who took birth on this holy land, King Harish Chandra. Who sold his wife and child to this place for the sake of fulfilling his truth and promise. This great king was a descendant of Maharishi Manu. Maharishi Manu was the son of Lord Surya.

Special Person Quotes

भगवान परशुराम- "जीता हो जिसने शास्त्रार्थ और संग्राम वे ही है विष्णु के अवतार भगवान परशुराम।" 

श्री राम का कथन- "वो पुत्र पुत्र नहीं जो अपने पिता को दुःख में साथ छोर दे। ऐसे पुत्र को कहीं सुख प्राप्त नहीं होता हैं। उसे अपने पिता का साथ कभी नहीं छोड़ने चाहिए चाहे उसके पिता कितने बड़े ही पापी क्यूँ न हो। उसे अपने पिता को सत्य मार्ग पर लाने की प्रयत्न को छोड़ने नहीं चाहिए।"

महात्मा गांधी- "खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।"

स्वामी विवेकानंद - "ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से ही हम में हैं।"

दलाई लामा XIV- "मेरा धर्म बहुत सरल है। मेरा धर्म दया है।"

नेताजी सुभाष चंद्र बोस- "अगर कोई संघर्ष न हो -अगर कोई जोखिम नहीं उठाना हो तो जीवन अपना आधा हित खो देता है।"


Positivity In Knowledge




This entry was posted in

0 comments:

Post a Comment

Thanks you for your comments.

Reminder Quotes

Life is either a daring adventure or nothing at all.