Reminder Special Quotes

Life is like riding a bicycle. To keep your balance, you must keep moving.

8. Is Gadget Harmful for everyone!

Positivity In Knowledge

मन, बुद्धि और जीवन पर अतिक्रमण
Encroachment on the mind, intellect and life



२१वीं सदी के बच्चों पर खतरनाक Gadget ने बच्चों के मन बुद्धि पर अतिक्रमण कर लिया और तेज़ी से करता जा रहा है।
Why children interested in Gadget likes, Mobile, Laptop, Video Game, etc.

आज कल बच्चे किताब कम सोशल मीडिया पर ज्यादा Online रहते है। जिसके कारण सोशल मीडिया वाले  ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं। बच्चों को सोशल मीडिया का ऐसा लत लगते जा रहा है जिसके आगे वो किसी का भी आदर, सम्मान, किसी से बातें करना, फिजिकल वर्क, इंडोर प्लेइंग, आउटडूर प्लेइंग, ये सब भूलते जा रहे है। 
उनके मानसिक तणाव भी बढ़ रहा है , और कई प्रकार के मानसिक बीमारी भी हो रहे है।
बच्चे से गुणा भाग पुछो तो वह मोबाइल निकाल कर कैलकुलेट करने लगते है । 
गैजेट और Video से आप खुद को जितना दूर रख सकते है रखीये नहीं तो आप आने वाले कल में अपने आप को एक अजीब सी स्थिति से नहीं बचा पाइएगा ।
लगातार गैजेट  देखने  से कई प्रकार की बीमारी भी हो सकती है। जैसे - आप को हर किसी पर सक होने लगना, कैलकुलेट करने में कमजोर होना, यादाश कमजोर होना, तुरन्त-तुरन्त भूल जाना, इत्यादि। आप अपने आप पर आपा भी खो सकते हैं।
मोबाइल 
इसका एक और फ़यीदा भी है और एक और नुकशान भी है। यह एक ऐसा यंत्र है जो इंसान को हर तरिके से नुकसान पहुंचा रहा है ज्यादा लगाव रखने पर तो और। 


इससे आप दूरी बनाना शुरू करदे नहीं तो आगे चल कर बहुत ज्यादा नुकसान और हानि पहुँचा सकता है। इससे आप बच सकते है आप लिमिटेशन बनाय जिसमे आप मोबाइल का इस्तेमाल को काम करें।

मैं भी इस समस्या से जुज रहा था। मैंने लिमिटेशन का फॉर्मूला का प्रयोग किया और आज भी कर रहा हूँ। मुझे लगता है ये बहुत कारगर और प्रभाभी है।
 

 
- जैसे समय-समय पर ही मोबाइल चलाइए। बिना Time Fix किये जब मन तब जितना मन  उतना मोबाइल देखने से आपको कई जायदा हानी कर सकता है । जैसे आँखो कि रोशनी में

कमी , सुस्त रहना, एक पल के लिए भी दुर न रह पाना मोबाइल से, फोकस में कमी, छोटी-छोटी बातों पर तुरन्त गुस्सा हो जाना आदि प्रमुख है।    


आप जागरूकता फैलाने में हमारी मदद कर सकते है। 
आप सबसे पहले अपने घर में आप से जो छोटे बड़े है जो हमेशा  गैजेट मैं बिज़ी रहते हैं।  उनको किसी ऐसे कामों में उलझा सकते हैं जो वह करना पसंद करते थे पहले |
सभी मोबाइल चलाने वाले सोचते हैं कि वह बहुत Important  काम करते हैं पर वह सबसे से घटिया काम करते हैं। उनके काम से उनको को कोई फाइदा नहीं होने वाला बस नुकसान ही होगा।
 किसी से मोबाइल पर हर दिन बात करने से अच्छा एक

दिन आमने-सामने किसी पार्क या Beach पर जाकर बात किजिए आमने-सामने का एक दिन भी बात करेंगे तो आपको बहुत कुछ का अनुभव होगा मोबाइल आपकी सोच को सिमीत कर देता है अगर आप नयी स्थानों पर बात करेंगे तो आपका बात और भी अधिक देरों तक हो सकता है।

Laptop/Computer

Laptop यह एक ऐसी device हैं जिसका आप अगर सही

इस्तेमाल करना जानते हैं तो ठीक हैं नहीं तो फ़ालतू चीज़े इसके अलावा बहुत अधिक होने लगी है आज - कल {Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter, etc} इन
 सबका इस्तेमाल करके क्या मिलता है। हमारी जिन्दगी का जो हिस्सा बन बैठा है। माना कि एक दूसरे को दूर बैठे है chats, Video calling, Voice calling, हो जाती है।
जो लोग दूर रह कर भी लगते नजदीक में है इन सब का कारण यही Social मीडिया App है। जो अपने को पास होने का मेहसूस कराता है।
 इससे अधिक इन Application से जुड़ाव नहीं रखना चाहिए।


Story:- एक युवा जो अपने घर से मिलो दूर University में Education लेने के लिए रहता है। साथ ही वो Part time Job भी करता है जिससे वो अपने एजुकेशन Fees दे पाए।

वो बार बार अपने घर तो नहीं जाएगा अपनों से मिलने उसे भी अपनों की याद आती होगी या उसके माँ को तो 100% उससे बात किए बिना नींद नहीं आती होगी। ये सब जानते है। माँ बाप और बच्चे के रिश्ते से सब परिचित है। इस जगह पर बात करने के लिए कोई सुविधा की जरूरत होगी तब Social मीडिया App के द्वारा आसानी से वे बात कर पाते है। जिससे सब चैन की नींद सोते है। 
और ऐसी कई उदाहरण मौजूद है। आपके समाज में जो इन App की सही उपयोग का वर्णन करती है।




 किसी एक चिजो का इस्तेमाल करें तब ना किसी का भी mobile check करलो सभी मिल जाएंगे।
जो इनका सही इस्तेमाल करते है वे ठीक है जो गलत इसतेमाल करते है वे Life में कभी भी Success नहीं होंगे। 
















#Motivationalquotes,#motivationalstory,#MotivationalThoughts,#IntellectMind, #positivityinrelation, #xiaomi #instatech #technews #pro #geek #techie #iphone #electronics #plus #apple #smartphone #technology #android #device #gadgets #innovation #gadgetshop #gadget #s #instagood #gadgetmurah #gadgetstore #gadgetlover #mobile #samsung #techy #phone #oppo #gadgetlife #tech, #like #electronic #f #samsungs #oneplus #computers #bhfyp #gadgetindonesia #hp #vivo #note #accessories #case #techworld #techgadgets #technologynews #gadgetfreak #powerbank #photooftheday #engineering #love #design #hpmurah #ultra #gadgetgrapher #indonesia #techgadget #handphone #realme #galaxys
"एक तकनीक के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह लोगों को कैसे बदलती है।"
- जेरोन लैनियर


"एक गैजेट उस पर कब्जा नहीं कर सकता जो एक आत्मा ने अनुभव किया है।"
- निरंजन मुधोलकर


  
Thank You For Reading This Blogs.
All Is Well.
🇮🇳 Positivity In Knowledge 🇮🇳

1 comment:

Thanks you for your comments.

Reminder Quotes

Life is either a daring adventure or nothing at all.